क्या हुआ जब, काफिला रुकवाकर बच्चों के साथ मछली पकड़ने लगे तेजस्वी यादव | Tejashwi Yadav Fishing Video

2021-10-19 361

तारापुर विधानसभा के लिए प्रचार में जुटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का अपने पिता लालू यादव (Lalu Yadav) की तरह वोटरों को लुभाने की कोशिश करते नजर आए। दरअसल खडगपुर अनुमंडल में चुनाव प्रचार के बाद लौटते समय तेजस्वी यादव ने कुछ बच्चों को खेत में पटवन के लिए बनाई गई नहर में मछली (Tejashwi Yadav Fishing) मारते देखा। तेजस्वी ने झट से अपनी गाड़ी रुकवाई और उन बच्चों के साथ बैठकर मछली पकड़ने के लिए पानी में बंसी डाल दी। तेजस्वी को ऐसा करते देख लोगों ने देखा तो वहां भीड़ जमा होने लगी। लालू यादव भी चुनाव प्रचार में कई तरह के प्रयोग करते थे, लालू यादव कभी भैंस पर चढ़ प्रचार करते थे।

Videos similaires